इराक में शिया मौलवी मुक्तदा अल-सद्र की अगुवाई वाले गठबंधन ने चुनाव जीत लिया है।
बगदाद : इराक में प्रभावशाली शिया मौलवी मुक्तदा अल-सद्र ने संसदीय चुनाव जीत लिया है। चुनाव के नजीतों का ऐलान शनिवार को किया गया, जिसमें सद्र की अगुवाई वाले गठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिली हैं। उनकी जीत को अमेरिका और पश्चिमी ताकतों के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है, जो शुरू से ही निवर्तमान प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी का समर्थन कर रहे थे।
हालांकि इराक की राजनीति में प्रभावी स्थान रखने वाले तीन समूहों में से किसी को भी संसद में 50 से अधिक सीटें नहीं मिली हैं, जिसकी वजह से यहां गठबंधन सरकार की संभावनाएं अब भी बनी हुई हैं।
इराक में संसदीय चुनाव के लिए 12 मई को वोट डाले गए थे, जिसमें केवल 44.52 प्रतिशत मतदान हुआ। यह 2005 के बाद देश में सबसे कम मतदान प्रतिशत बताया जा रहा है, जिसका फायदा सद्र को मिला।
सद्र ने इस चुनाव में खुद को प्रधानमंत्री की दौड़ से बाहर रखा और ऐसे में माना जा रहा है कि वह ‘किंगमेकर’ की भूमिका में हो सकते हैं। हालांकि उनके गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है और इसलिए उन्हें इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।